द फॉलोअप डेस्क
यूपी के सिद्धार्थनगर से एक भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आ रही है। यहां शुक्रवार शाम 6 बजे के करीब एक यात्री बस नाले में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी। तभी रास्ते में चरिगहवा नाले के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया। इससे बस नाले में जा गिरी।
घटना से मची अफरा-तफरी
बता दें,घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में प्रशासन को घटना की सूचना दी और बचाव कार्य किया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला। बहरहाल, हादसे में साइकिल सवार 50 वर्षीय मंगनीराम और बस में सवार 2 यात्रियों- 14 वर्षीय अजय शर्मा व 65 वर्षीय गम्मा की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बढ़नी के पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।